गणेश उत्सव के दौरान एक परिवार पर छाया कोहराम: हनुमान बने युवक ने मंच पर त्यागे प्राण

पुरे देश में गणेश उत्सव जोरो-शोरो से मनाया जा रहा है। हर शहर में गणेश पंडाल (Ganesh Pandal) सजाया गया और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार की शाम रामभजन (Ram Bhajan) की धुन पर नृत्य करते हुए हनुमान (Hanuman) का स्वरूप धारण किये युवक की मौत हो गई।
आपको बता दें, हनुमान बने युवक का नाम रवि शर्मा (Ravi Sharma) है जो जागरण आदि कार्यक्रमों में किरदार निभाता था। शनिवार को वह नटराज होटल (Natraj Hotel) वाली गली में गणेश उत्सव के एक कार्यक्रम में हनुमान का किरदार निभा रहे थे। रामभजन पर नृत्य कर रहे रवि शर्मा अचानक रुका और स्टेज (Stage) पर गिर गया। वहां मौजूद लोग इसे लीला मंचन समझ रहे थे। काफी देर बाद जब वह नहीं उठा तब लोगो ने रवि को उठाया और उन्होंने देखा कि रवि की सांसे चलना बंद हो चुकी थी। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक (Heart Attack) होने की आशंका जताई है।
हादसे की सुचना मिलते ही रवि के परिजन अस्पताल पहुंच गए और रवि के शव को अस्पताल से घर ले गए। आपको बता दें, युवक के आखिरी पलों के दो वीडियो (Video) सामने आये है। पहले वीडियो में डांस करते हुए युवक स्टेज पर गिर गया है और दूसरे वीडियो में युवक को उठाने और हॉस्पिटल ले जाने से जुड़े विजुअल्स है।
हेमलता बिष्ट
इस ख़बर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-